HomeUncategorizedजिला और सुपेला अस्पताल में अब शाम को हो सकेगी कोविड टेस्ट

जिला और सुपेला अस्पताल में अब शाम को हो सकेगी कोविड टेस्ट

दुर्ग @ News-36.जिला अस्पताल और सुपेला अस्पताल में शाम को भी कोविड-19 की टेस्टिंग हो सकेगी। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर मरीजों को राहत देने के लिए शाम के समय भी कोविड टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए। टेस्टिंग की यह सुविधा जिला अस्पताल और सुपेला अस्पताल के काउंटर में बहुत जल्द शुरू होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकन अभियान जारी रहे
कलेक्टर ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत चिन्हांकन अभियान जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेट कर इनका ट्रीटमेंट आरंभ किया जाए। आक्सीजन सैचुरेशन की स्थिति बिगडऩे पर तुरंत जिला अस्पताल रिफ र किया जाए। मितानिनों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रोग निरोधी किट प्रदान करने कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!