18 सेंटर में कोविडशील्ड और 5 सेंटर में लगाया जाएगा कोवैक्सीन का सेकंड डोज

1871
Advertisement only

भिलाई @ जिला प्रशासन ने कोविशीलड का टीका के लिए भिलाई में 18 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए है। जहां 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसके अलावा 5 सेंटर में कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए द्वितीय डोज वैक्सीन लगाया जाएगा।

देखें वैक्सीनेशन सेंटर

Previous articleसब्बीर अहमद बनें विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री
Next articleराजीव गांधी की जयंती पर सीएम राजधानी को देंगे कई सौगात