Homeराजनीतिबीएसपी में श्रम कानून के अनुसार नहीं दिया जा रहा है मजदूरी,...

बीएसपी में श्रम कानून के अनुसार नहीं दिया जा रहा है मजदूरी, शिकायत पर सांसद बघेल ने कहा मजदूरों के साथ होगा न्याय


भिलाई @ News-36.भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंप मजदूरों को श्रम कानून के अनुसार निर्धारित दर के अनुसार मजदूरी नहीं देने की शिकायत की है। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का भी मुद्दा उठाया है। उन्होंने सांसद बघेल से इन विषयों पर पहल करने की मांग की है।
भाजपा नेता शारदा गुप्ता का कहना है कि, ठेका कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहर से मजदूर मंगाते हैं जिससे स्थानीय मजदूरों का हक मारा जाता है जिस पर शीघ्र पाबंदी लगाए जाने की आवश्यकता है श्री गुप्ता ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे लगभग 25 हजार से ज्यादा मजदुर काम करते हैं मगर इन्हें 250 रुपये से 350 रुपये तक ही मजदूरी दी जा रही है सयंत्र के मानक अनुरूप वेतन नहीं दिया जात।
भिलाई इस्पात केंद्र द्वारा जो ठेका दिया जाता है जो कम से कम दर पर ठेका लेता है उसे ठेका दिया जाता है जिससे मजदूरों की वेतन में कमी हो जाती है इसका एक नियम अनुरूप पैमाना निर्धारित किया जाना चाहिए। जिससे मजदूरों के शोषण पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
अगर कोई भी मजदूर कुछ मांग रखता है उन्हें काम से निकाल दिया जाता है मजदूरों का वेतन पे स्लिप के साथ दिए जाने की आवश्यकता है कई बार पहल करने के बाद भी आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है इन्हें इनके बताए मानदेय दिए जाने के बाद उनके बैंक से फिर निकाल लिया जाता है।जिस पर सुधार किया जाए।
सांसद बघेल ने इस विषय को लेकर कहा कि वह, इस्पात मंत्री एवं सेल चेयरमैन से मुलाकात कर मजदूरों के साथ न्याय हेतु पहल करेंगे। मांग करने वाले में प्रमुख रूप सेजनहित संघर्ष समिति के संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय पूर्व पार्षद महेश वर्मा पूर्व पार्षद राजेश प्रधान अजय जैन जेपी घनघोरकर राजेश सिंह नीशु पांडे श्रीनिवास मिश्रा शिवशंकर यादव संतोष सिंह राकेश साहू उमेश तिवारी राजेन्द्र सिंह अनिल गजभिए अर्जुन साहु हरीशचंद्र भारती राजकुमार शर्मा विजय सिंह, टिंकू रमेश देशमुख चंदूसर के शिवलिंगम महेश कुमार संजु ठाकुर संजय दुबे,निराकर निहाल राजेश चौधरी धमेन्द्र सिंह,अजय प्रसाद सुशीलप्रसाद गिरीश हर्ष कुमार राय शोभुसाहू संजय साहु नागेन्द्र मिश्रा,नंदलाल साह,दिलीप दामले अनिल उईके, पवन गुप्ता, माला रेखाबम्हे अनु साहू शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!