Job Alert : सबसे बड़े सरकारी बैंक ने रिक्त 5000 पदों के लिए मंगाए ऑनलाइन आवेदन

1619
Advertisement only

रायपुर @news-36..भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई ने क्लर्क लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं बीओबी ने सीनियर रिलेशन मैनेजर, ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, डिजिटल सेल्स मैनेजर सहित अन्य रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए एसबीआई www.sbi.cio.inऔर बीओबी के अधिकारिक वेबसाइट www.BoB.in का अवलोकन किया जा सकता है।
पदनाम- एसबीआई बैंक क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट
कुल पद-5000
पदनाम- जूनियर एसोसिएट बैकलॉग
कुल पद-237
योग्यता- स्नातक, स्नातकोत्तर, ग्रेजुएशन कोर्स वाले अंतिम वर्ष के छात्र-छात्र
आयु सीमा- 1 अप्रेल 2021 के अनुसार न्यूनतम 21 और अधिकतम 28 वर्ष, न्
चयन प्रक्रिया- मेरी सूची के अनुसार (100 अंका का ऑनलाइन एग्जॉम)
शुल्क-750 रुपए अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथि-17 मई

बैंक ऑफ बड़ौदा
पदनाम-सीनियर रिलेशन मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, डिजिटल सेल्स मैनेजर
रिक्त पदों की संख्या-511
योग्यता- संबंधित विषय में स्नास्तक
आयु -1 अप्रेल 2021 की स्थिति में 23 से अधिकतम 35 वर्ष
शुल्क- अनारक्षित वर्ग 6000, आरक्षित वर्ग 100 रुपए। नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड
आवेदन की अंतिम तिथि-29 अप्रेल

Previous articleछत्तीसगढ़ कैडर के तीन आईएएस अफसर जाएंगे केंन्द्र
Next articleअपर कलेक्टर की टीम ने प्रबंधन को सेक्टर-9 हास्पिटल में व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश