- कामधेनु विवि के अंतर्गत संचालित होगा डेयरी पॉलीटेक्निक
- दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में तैयार होंगे नए उद्यमी
बेमेतरा @News-36. बेमेतरा में प्रस्तावित डेयरी पॉलिटेक्निक का दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. एनपी दक्षिणकर ने सोमवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि, कामधेनु विवि के अंतर्गत संचालित होने वाले डेयरी पॉलिटेक्निक दुग्ध संयंत्रों के परिचालन एवं दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में नए उद्यमी तैयार करेगा। विवि का पाठ्यक्रम दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डेयरी कॉलेज रायुपर के अधिष्ठाता डॉ.ए.के. त्रिपाठी ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए डेयरी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम और रोजगार के संभावनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य से परिचित कराया। विशिष्ठ अतिथि लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य रोशनलाल वर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर डेयरी कॉलेज रायुपर के अधिष्ठाता डॉ.ए.के. त्रिपाठी, सहायक परियोजना अधिकारी डॉ.ए.के अग्रवाल, डॉ.अर्चना खरे, डॉ.चंद्रहास साहू, इंजीनियर राघवेंद्र साहू, ओम नेताम, पंकज पुरोहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ.ए.के. अग्रवाल ने किया। सहायक प्राध्यापक कुशल कुमार साण्डे ने अतिथियों का आभार जताया।