न्यूज डेस्क @ news-36. कारोबारी राज कुंद्रा की कोर्ट में हुई पेशी के दौरान वकील आबद पोंडा ने दलील पेश की। जिसमेें वकील ने कहा कि, उनकी वल्गर कटेंट को पोर्न की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
आबद पोंडा एक चर्चित वकील हैं, जो कि कई बड़े केस लड़ चुके हैं और फि लहाल राज कुंद्रा का केस भी आधिकारिक रूप से वे ही लड़ रहे हैं। इस मामले में उन्होंने गिरफ्तारी के बाद हो रही जांच पर सवाल उठाएं है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को गलत बताया है। उनका कहना है कि पुलिस को गिरफ्तारी के पहले जांच करना चाहिए थी। राज के साथ ही पुलिस ने और भी कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है।
बता दें कि सोमवार को पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। वे शुक्रवार तक पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे।