रामगढ़ महोत्सव में बांसुरी की धुन पर झूम उठे श्रोता

292
Chhattisgarh
बांसुरी वादन करते हुए कलाकार
Advertisement only

बांसुरी वादक हेमराज और स्थानीय कलाकार बबिता विश्वास ने दी सुंदर प्रस्तुतियां

शोधार्थियों ने किया शोध पत्रों का वाचन

रायगढ़.रामगढ़ महोत्सव में बांसुरी वादक हेमराज ने अलग-अलग रागों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा ‘‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो‘‘ की प्रस्तुति पर दर्शकों ने ताली बजाकर साथ दिया। इसी तरह स्थानीय कलाकार बबिता विश्वास ने राम भक्ति से जुड़े गीत प्रस्तुत किए जिसमें दर्शक भी झूम उठे।

मंत्री अमरजीत भगत ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद राम वनगमन पर्यटन परिपथ और महाकवि कालिदास की रचना स्थली के विशेष संदर्भ में रामगढ़ का महत्व विषय पर शोध पत्र वाचन करने आमंत्रित शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र का वाचन कर जानकारी साझा की। अंत में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया।

Chhattisgarh
रामगढ़ महोत्सव

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गौठान समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों को 1.13 करोड़ रुपए किया भुगतान

Previous articleपहलवानों के समर्थन में कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने किया पैदल मार्च
Next articleभेंट मुलाकात: हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए है योजनाएं-विधायक देवेन्द्र