Homeदेशभगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी में बिना श्रद्धालुओं के होगी, वेब...

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी में बिना श्रद्धालुओं के होगी, वेब कास्ट से कर सकेंगे महाप्रभु के दर्शन

पुरी @ news-36भगवान जगन्नाथ की यात्रा पुरी में बिना श्रद्धालुओं के होगी। ओडिशा में 12 जुलाई को भगवान की रथ यात्रा निकलेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने आज घोषणा की कि, इस साल भी श्रद्धालुओं को उत्सव में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी। यह उत्सव कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच केवल पुरी में आयोजित होगा।
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि पिछले साल उच्चतम न्यायालय की ओर से दायर सभी दिशा-निर्देशों का इस अवसर पर अनुष्ठानों के दौरान अक्षरश: पालन करना होगा। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी में बिना श्रद्धालुओं के इस साल निकलेगी। कोविड की वजह से प्रशासन ने राज्य के अन्य हिस्सों में इस तरह के समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है।एसआरसी ने कहा कि केवल चयनित कोविड निगेटिव और टीके की दोनों खुराकें ले चुके सेवकों को ही पूर्णिमा और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अनुमति होगी। जेना ने कहा कि रथ यात्रा के दिन इस पवित्र नगर में कफ्र्यू लगाया जाएगा। पिछले वर्ष के कार्यक्रम के दौरान लगाई गई सभी पाबंदियां इस बार भी लागू रहेंगी।

500 सेवक खींचेंगे रथ
अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु इन कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण टेलीविजन और वेबकास्ट पर देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि नौ दिन तक चलने वाली रथ यात्रा तय कार्यक्रम के अनुरूप शुरू होगी और महज 500 सेवकों को इस दौरान रथ खींचने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि पुरी में अब भी रोजाना कोविड-19 के करीब 300 मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक एवं आपात सेवाओं को ही उत्सव के दौरान अनुमति होगी। पुरी में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा। साथ ही बताया कि रथ निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और इसके रास्ते में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!