निगम प्रशासन उदासीन : बारिश में तरबतर हुई निचली बस्ती, सड़क नाली लबालब

1950
Advertisement only

भिलाई @ news-36.पिछले तीन दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश की वजह से निचली बस्ती के रहवासी निगम प्रशासन की निकासी व्यवस्था से काफी परेशान हैं। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से उन्हें दोहरी तकलीफ उठाना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण घरों में कैद है। उपर से बारिश का पानी घरों में भर जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। इसके बावजूद निगम प्रशासन उदासीन बना हुआ है। निगम के सफाई ठेकेदार नालियों की सफाई कराने के बजाय नफा-नुकसान का आंकलन करने में लगा हुआ है।

खासकर संजय नगर नाला के किनारे बसे लोगों को और ज्यादा तकलीफ उठाना पड़ रहा है। आज सुबह हुई झमाझम बारिश के पानी की कचरे की वजह से निकासी नहीं हुई। नाली का पानी आउलेट के माध्यम से घरों में भर गई। वार्ड की सड़क, नाली लबालब हो गई थीं।इसके बावजूद निगम प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

Previous articleराज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता खडग़े के पत्र का दिया जवाब
Next articleExclusive: 88 समितियों में बीज का हुआ भंडारण, किसानों को नहीं होगी परेशानी