घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया है भर्ती
आज शाम 5 बजे की है घटना
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर आज शाम बड़ा हादसा हो गया। शाम को अचानक रेलवे फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूट गिर गया।इससे ब्रिज पार कर रहे यात्री सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने घायलों को ट्रैक से उठाया। बड़ी बात ये रही कि हादसे के दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया और 13 घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है।
घायलों को रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
बल्लारशाह स्टेशन पर शाम 5.10 बजे जब यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल के बीचों-बीच स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वहां से गुजर रहे यात्री पटरियों पर गिर गए।
2014 में बल्लारशाह बना था देश का नंबर 1 रेलवे स्टेशन
तेलंगाना राज्य की ओर जाने वाले रूट पर चंद्रपुर जिले का आखिरी जंक्शन बल्लारशाह रेलवे स्टेशन है। 2014 में बल्लारशाह स्टेशन को देश का नंबर-1 रेलवे स्टेशन होने का तमगा मिला था। उस वक्त महाराष्ट्र में BJP की सरकार थी।