ताराचंद सिन्हा / रायपुर @ News-36. फर्जी प्रमाण के आधार पर नौकरी करने वालों की नौकरी अब छिन जाएगी। उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति रायपुर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया है। दस्तावेज की जांच उपरांत 267 प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है। इनमें से अधिकतर प्रकरण सामान्य प्रशासन, कामधेनु विवि, पंडित रविशंकर शुक्ल विवि, पशुपालन, शिक्षा विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जन जाति, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बीएसपी, स्कूल एवं तकनीकी शिक्षा, वाणिज्य कर एवं उद्योग विभाग से संबंधित है।
20 साल में 756 प्रकरण आए सामने
उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना से लेकर दिसंबर 2020 तक कुल 756 मामले में शिकायत प्राप्त हुई। समिति ने इनमें से 659 निराकरण किया। 659 में से 267 प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति के जांच प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित विभागों को फर्जी जाति के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दो साल में 75 मामले आए सामने
पिछले दो साल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के 75 प्रकरण सामने आए हैं। जब कार्रवाई के लिए इन्हें नोटिस भेजा गया तो अधिकतर लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कई लोगों को उच्च न्यायालय से स्थगन दिया है। जिन मामलों में न्यायालय से स्थगन के आदेश नहीं है। ऐसे मामलों में अब कार्रवाई होगी।
ये हैं आदेश
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 24 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें सभी विभाग प्रमुख, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अब मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जाति प्रमाण को लेकर इनके खिलाफ है शिकायत
नाम-वर्ग- जाति- पदनाम- ज्वाइनिंग
- रमेश चंद्र डेकाटे -अजाज- हल्बा -प्रबंधक 17/03/2009
- दीपक खापेकर-अजजा- गोड़- वरिष्ठ प्रबंधक- 04/01/2010
- गणपति-अजजा- पारधी- ऑपरेटर- 17/08/2015
- दुर्योधन -अजजा- मांझी- हॉस्प्टिल अटेंडेंट 24/11/2015
- पी इलाराज-अजा- पासी- तकनीशियन- 06/07/2002
- जी गिरिश- अजा- महार- अटेनडेंट- 25/03/2014
- जी राजेश- अजा- महार- अटेनडेंट- 25/032014
- जी संतोष-अजा-महार- पूर्व सीनियर टीओटी- 25/03/2014
- महेन्द्र कुमार डेकाटे- अजजा- हल्बा- प्लांट अटेनडेंट17/06/2015
- महेश कुमार गोन्नाडे- अजजा-हल्बा- सीनियर मैनेजर 15/01/2015
- राजेन्द्र कुमार डेकाटे-अजजा- हल्बा-वरिष्ठ प्रबंधक – 03/05/2016
- अनिल कुमार पराते- अजजा-हल्बा- क्रेन ऑपरेटर-25/12/2016
- दीपक कुमार लोधी- अजा- महार- सीनियर अप्रेटिंस 04/05/209
- चंद्रकुमार बारापात्रे-अजजा- हल्बी- तकनीशियन-07/09/2019
- विद्युत कुमार दास-अजजा- गोड़- तकनीशियन- 13/09/2019
- नारदराम पारकर- अजा- मांझी-प्लांट अटेनडेंट- 07/12/2019
- संतोष भास्कर- अजा-महार- अटेनडेंट- 25/012/2020
- महेश सहारे- अजा- महार-तकनीशियन- 25/01/2020