Homeनिकायआयुक्त के बजट पर मेयर इन काउंसिल ने लगाई मुहर, अब सामान्य...

आयुक्त के बजट पर मेयर इन काउंसिल ने लगाई मुहर, अब सामान्य सभा होगी चर्चा

  • महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक 
  • परिषद के सदस्यों ने दिया सुझाव
  • बजट प्रस्ताव पर अब सामान्य सभा में होगी चर्चा

भिलाई. निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सोमवार को नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय और आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित आय-व्यय का आंकलन मेयर इन काउंसिल के समक्ष कर दिया है। जिस पर महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में करीब 7 घंटे चर्चा हुई। परिषद ने सदस्यों के सुझावों के साथ आय-व्ययक को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।  अब इसे सामान्य सभा में रखा जाएगा। बजट में शहर विकास के लिए जरूरी एवं आवश्यक कार्य के साथ-साथ सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इसका समावेश किया गया है।

बजट को लेकर महापौर परिषद की बैठक प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ हुई। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के लिए तैयार किये गये बजट को महापौर को प्रस्तुत किया। महापौर नीरज पाल ने बजट की चर्चा प्रारंभ कराई। महापौर परिषद के सदस्यों ने बजट को लेकर समीक्षा की और शहर विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महापौर परिषद के सभी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर अपने विचारो से अवगत कराया।

आज की एम.आई.सी. की बैठक में  महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मी पति राजू, साकेत चंद्राकर, मालती ठाकुर, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, नेहा साहू, केशव चौबे, रीता सिंह गेरा, चंद्रशेखर गवई, मीरा बंजारे, लेखा एवं वित्त विभाग के प्रभारी मन्नान गफ्फार खान, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!