Homeनिकायदवाइयों की आड़ में सौंदर्य प्रसाधन और साडिय़ों का कारोबार, मेडिकल संचालक...

दवाइयों की आड़ में सौंदर्य प्रसाधन और साडिय़ों का कारोबार, मेडिकल संचालक पर लगाया 25सौ जुर्माना

भिलाई @ News-36. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर मुनाफा खोरी के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। आज इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी के मेडिकल स्टोर्स में दवाइयों की आड़ में नई साड़ी, कपड़े कॉस्मेटिक सामान बेचने का मामला सामने आया। रिसाली निगम की टीम ने मेडिकल स्टोर्स संचालक पर 2500 जुर्माना लगाया। सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी।
प्रशासन एक ओर जहां सख्त लॉकडाउन को पालन कराने पूरी ताकत झोक दी है वहीं कुछ दुकानदार खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहे है। रिसाली नगर पालिक निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम उस समय हतप्रभ रह गई जब वे तालपुरी स्थित पारिजात कॉलोनी के शिव मेडिकल स्टोर्स पहुंची। वहां मेडिकल स्टोर्स संचालक की पत्नी दवा दुकान में नई साड़ी, कपड़े, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक सामान बेच रही थी। निगम अधिकारियों ने दुकान संचालक देव साहू व उसकी पत्पनह देवीप्रभा साहू को न केवल फ टकार लगाया, बल्कि प्रकरण दर्ज कर 2500 रूपए जुर्माना वसूला। टीम में शामिल अनिल मेश्राम, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत ने बिना देरी किए दवा को छोड़कर मेडिकल स्टोर्स में रखे अन्य सामानों को हटवाया।

भीड़ को खदेड़ा गया
लॉकडाउन नियमों का पालन कराने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के नेतृत्व में निगम के अधिकारी गली कूचों में लगातार दबिश दे रहे है। टीम के सदस्य रिसाली, तालपुरी, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र में भ्रमण कर चैक चैराहों में खड़ी भीड़ को खदेड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!