HomeAdministrationघोर लापरवाही : मेडिकल वेस्ट को खुले में डंप कर रखा था...

घोर लापरवाही : मेडिकल वेस्ट को खुले में डंप कर रखा था हाईटेक अस्पताल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण मंडल ने नोटिस जारी कर दी ये चेतावनी

भिलाई @ news-36. हाईटेक अस्पताल प्रबंधन लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। हॉस्पिटल प्रबंधन मरीजों के इलाज के बाद निकलने वाले मेडिकल वेस्ट एवं डोमेस्टिक वेस्ट जैसे खाद्य सामग्री अस्पताल कैंपस के अंदर ही खुले में डंप कर रखा है। इस मामले में निगम और जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने नोटिस जारी किया है। तीन दिन के अंदर शासन की ओर से अधिकृत एजेंसी से अनुबंध कर मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से निष्पादन करने की चेतावनी दी है।
बदबू से आसपास के रहवासी थे परेशान
आसपास के रहवासियों की शिकायत पर आज निगम की टीम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगेंद्र वर्मा की उपस्थिति में निगम की टीम ने कार्रवाई की। इसके बाद ं पर्यावरण संरक्षण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी अनिता सावंत ने हाईटेक सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
जोन -1 आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि अस्पताल परिसर में मेडिकल वेस्ट एवं डोमेस्टिक वेस्ट पूरी तरीके से खुले में पड़ा हुआ था, फटी हुई पॉलिथीन से कचरे बाहर निकल कर इधर-उधर पूरे कैंपस में फैल रहे थे, पूरा परिसर बदबू से भरा हुआ था! मेडिकल वेस्ट के शिरीन, नीडल, रूई एवं खाली सीसी तथा अन्य तरह के कचरे घरेलू कचरे के साथ पूरी तरह से मिक्स हो चुके थे। जबकि बायो मेडिकल वेस्ट को अलग से रखने और उचित तरीक से निष्पादन के लिए एजेंसी को देने का प्रावधान है। आज की कार्रवाई के दौरान स्मृति नगर के पुलिस बल, नगर निगम से जोन स्वास्थ्य प्रभारी अंकित सक्सेना, राजस्व अधिकारी शरद दुबे, राजेश गुप्ता, पर्यावरण संरक्षण मंडल के शिव प्रसाद एवं नंदकुमार पटेल सहित मंडल मौजूद थे।
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2020 में निगम और जिला प्रशासन की टीम ने हाईटेक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पहले भी बायो मेडिकल वेस्ट को फेंकने पर जुर्माना की कार्रवाई की थी। जिस पर प्रबंधन को 1 लॉख रुपए जुर्माना चुकाना पड़ा था। इसके बावजूद प्रबंधन मेडिकल वेस्ट को खुले में डंप कर लोगों के सेहत से खिलवाड़ कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!