भिलाई @ news-36. राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ के किसान नेता सुदेश टीकम के नेतृत्व में गोंडवाना महासभा के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम सुपेला थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। केन्द्र सरकार से किसान संगठन की तीनों मांग को पूरी करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक रामचंद्र धु्रव, गोंडवाना गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ठाकुर, महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष चंद्रकला तारम, जिला उपाध्यक्ष अश्लेष मरावी, आदिवासी मंडल महासचिव हेमन्त नेताम , जंगो लिंगों अध्यक्ष तामेश्वरी ठाकुर, कामदेव ठाकुर, ओम नाथ नेताम, कोमल जंघेल, राहील खान उपस्थित रहे।