भिलाई @ News-36. मोबाइल पर मिलने वाले मैसेज को पढ़कर लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना डोज के उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है। वैक्सीन की कमी की वजह से रविवार को शहर के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर बंद है। जानकारी के अभाव में लोग वैक्सीनेशन के लिए सेंटर में आते-जाते हुए नजर आए।
वैक्सीन लगवाने का मैसेज
दरअसल, 18 प्लस आयु वर्ग वाले कोविन ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करवा रहे हैं। उन्हें मोबाइल पर वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। ठीक इसी तरह 45 से अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोग जिनकी 28 या 84 दिन की अवधि पूरी हो गई है। उन्हें मोबाइल मैसेज से दूसरी डोज लेने के लिए कहा जा रहा है और लोग मैसेज को पढ़कर वैक्सीनेशन के लिए अपने निवास के नजदीक के सेंटर में पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन सेंटर बंद होने की वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है।
यहां दिखे लोग
इस तरह की स्थिति आज मंगल बाजार कोहका, मंगल बाजार छावनी, बापू नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छावनी, श्री रामचौक खुर्सीपार स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में देखने को मिली। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम वैशाली नगर, सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर, सुरडुंग, जहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें वैक्सीन खत्म होने की जानकारी नहीं है। इस वजह से वह वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पहुंचे थे।
विभाग के कर्मचारी फोन से परेशान
वैक्सीनेशन ड्यूटी करने वाले चिकित्सा स्टॉफ भी लोगों के फोन से परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि, लोगों का सुबह से फोन पर वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछना शुरू कर देते हैं। यह सिलसिला दिनभर चलते रहता है। कॉल रिसीव नहीं करने पर मैसेज भेजते हैं और रिप्लाई न दें तो शिकायत करने की धमकी देते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि, वैक्सीन की उपलब्धता होने पर ही लोगों को सही जानकारी दे पाते हैं।
हर दिन 25 हजार तक वैक्सीन लगाने की है क्षमता
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि, दुर्ग जिले में हर दिन 25 हजार से अधिक तक वैक्सीन लगाने की क्षमता है, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता ही नहीं है। इस वजह से संकट की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि, शुक्रवार को दुर्ग जिले को कोविशील्ड के करीब 21 हजार डोज मिले थे। शनिवार को करीब 19 हजार लोगों को प्रथम और सेंकड डोज लगाया गया। रविवार को भी कर्मा विद्यालय सुपेला में वैक्सीन लगाया गया है। साथ ही लोगों को परेशानी न हो इसलिए समाचार पत्र और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, मितानिन के माध्यम से लोगों को वैक्सीन की उपलब्धता और अनुपलब्धता की समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।
सोमवार को इन सेंटर्स पर लगेगा टीका, देखिए सूची