मिनीमाता ने महिला अस्मिता को दी है नई ऊंचाई – मुख्यमंत्री

मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

939
Chhattisgarh
मिनीमाता की 50वीं पुण्यतिथि पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री
Advertisement only

रायपुर. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की 50वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक भवन में स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण का विमोचन किया। समारोह का आयोजन गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की ओर से किया गया था।

मुख्यमंत्री बघेल ने मिनीमाता को याद करते कहा कि उनका व्यक्तित्व अतुलनीय था। सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई। बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा कि मिनीमाता ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई दी है। अपने प्रखर नेतृत्व क्षमता की बदौलत राष्ट्रीय नेताओं के बीच उनकी अलग पहचान थी। दलित शोषित समाज ही नहीं सभी वर्गाें ने उनके नेतृत्व को मान्य किया था। मिनीमाता समाज हितैषी कार्याें की वजह से लोकप्रियता के शीर्ष पर पहुंची। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद के रूप में उन्हें दलितों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सदा याद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिनीमाता ने समाज सुधार सहित सभी वर्गों की उन्नति और बेहतरी के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें असमिया,अंग्रेजी, बांग्ला, हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा का अच्छा ज्ञान था। वह सत्य,अहिंसा एवं प्रेम की साक्षात् प्रतिमूर्ति थीं। उनका विवाह गुरुबाबा घासीदास के चौथे वंशज गुरु अगमदास से हुआ। विवाह के बाद वे गुरु माता के रूप में असम से छत्तीसगढ़ आई, तब से उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

chhattisgarh

स्वतंत्रता के बाद लोकसभा का प्रथम चुनाव 1951-52 में हुआ। उस समय मिनीमाता सांसद चुनी गई। सन् 1951 से 1971 तक सांसद के रूप में लोकसभा की सदस्य रहीं। अविभाजित मध्यप्रदेश में बिलासपुर-दुर्ग-रायपुर आरक्षित सीट से लोकसभा की प्रथम महिला सांसद चुनी गईं। इसके बाद परिसीमन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से चार बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचीं।

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतनामी समाज की तरफ से गिरौदपुरी का नामकरण गुरु घासीदास गिरौदपुरी धाम किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

Chhattisgarh
प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए सीएम बघेल

 

मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और लोगों को सम्मानित भी किया। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, चरौदा के महापौर निर्मल कोसले सहित बड़ी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: टापू बना शिवनाथ किनारे के गांव,एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

मदर्स मार्केट में महिलाओं को मिलेगा रोजगार,लॉटरी के माध्यम से होगा दुकानों का आवंटन

तीन दिनों तक चली ईडी की छापामार कार्रवाई में 16 किलो सोना, 671 किलो चांदी समेत लाखों रुपए जब्त

Previous articleसीएएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Next articleबारिश में खराब हुई सड़कों के गढ्डे भरे, ईईपीडब्ल्यूडी को नोटिस