Homeनिकायराज्यमंत्री नीता का खुर्सीपार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत

राज्यमंत्री नीता का खुर्सीपार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत

भिलाई @ news-36. भिलाई के प्रथम व पूर्व महापौर नीता लोधी को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने के बाद खुर्सीपार जोन-3 आगमन पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार गेट के समीप चौक पर फूल माला और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी ने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है, आप सब का सम्मान है, प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करूंगी।

स्वागत करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार के अध्यक्ष तुलसी पटेल, विश्वनाथ चौधरी ,आर सी दुबे , श्रीनिवासन गोस्वामी, प्रभारी प्रभाकर जनबंधु,अरूण राय, कन्हैया लाल, एस टी नारायण, गोपाल राव , अयूब मंसूरी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष बबीता भैसारे, एल्डरमैन डी.नागमणि, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सत्यवती साहू पूर्व पार्षद ,पवन कोसले, ज्ञानेश्वर, पात्रों, नासिर सिद्दीकी, नंद कुमार कौशिक,बब्बू खान, कृष्ण कुमार यादव, अयूब खान, भरत यादव , नंद कुमार यादव, हरिओम दुबे , बाला रेड्डी, नरेंद्र लोधी, एच एन विश्वकर्मा ,राजू अग्रवाल, बब्बन लखबीर सिंह, नंदकिशोर कौशिक , जमील, नवीन अग्रवाल, डी रामन्ना, सुनील सिंह, दिलीप चौधरी ,विक्रम सिंह चीमा, गौतम , प्रशांत तिवारी ,बब्बू , इरफान खान, इरशाद , जावेद, दीपक पांचाल, नंद लाल विश्वकर्मा, अनीता लोधी, श्रीनिवास राव , मिहिर अरोरा ,दीपक पांचाल, संदीप तिवारी, शिव सिंह, यमुनोत्री साहू ,गिरीश लोधी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!