HomeAdministrationविवादों में घिरे विधायक बृहस्पत सिंह, अभद्र व्यवहार को लेकर...

विवादों में घिरे विधायक बृहस्पत सिंह, अभद्र व्यवहार को लेकर कलेक्टर ने अपने सीनियर अधिकारी को लिखा पत्र

रायपुर @ news-36.रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने अपने जिले के एक डिप्टी कलेक्टर के साथ फोन पर अश्लील गाली-गलौज को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया में वायरल हाे रही आडियों में वह डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौज के साथ बातचीत कर रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर ने इसकी कलेक्टर और एसडीएम से की है।

विधायक ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को मछली पालन के लिए पट्टा वितरण के एक मामले में बातचीत के लिए कॉल किया था। जिसमें विधायक सिंह निर्धारित अविधि में पट‌टे की सुनवाई नहीं होने पर डिप्टी कलेक्टर सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी नहीं किया है। लेकिन विधायक उनकी एक भी न सुनते हुए मां की गाली बक रहे हैं। विधायक बृहस्पति सिंह ने कॉल किया था। तब डिप्टी कलेक्टर रजक दफ्तर से लौटने के बाद उपचार कराने फीजियोथेरेपी सेंटर पहुंचे थे।

इधर विधायक ने कहा

आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने इसे साजिश बताया है और आडियो को फर्जी करार दिया है। मीडिया से बातचीत में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि जो आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वो नहीं है। उस आडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन विरोध उन्हें फंसाने के लिए इस तरह से वायरल कर रहे हैं। विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को भी उसी साजिश का हिस्सा करार दिया है।

मेरे घोर विरोधी रास्ट्रीय स्तर के नेता  है जो कट्टर विरोधी दल के है। हमारे दल के भी कुछ बड़े नेता है, मेरी स्थिति 32 दांत के बीच एक जीभ की जैसी है, लोगों को ये नहीं पच पा रहा है कि आदिवासी का बच्चा विधायक बनने के बाद जनता के बीच सुर्खियों में क्यों बना रहता है।

मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है, आने वाले दिनों में मेरा वीडियो लाने की भी साजिश हो रही है, जिस अधिकारी ने आरोप लगाए है वो भी इस षड्यंत्र में शामिल है, उसे रायपुर से क्यों लाया गया है, हमारी सरकार है, जो आधिकारी काम नहीं कर रहे है, उसे हटा सकते है, मैं किसी भी अधिकरी से गाली गलौज क्यों करूँगा, मेरे खिलाफ हो रही साजिश की शिकायत हाइकमान से करूँगा”

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!