रायपुर @ news-36.रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने अपने जिले के एक डिप्टी कलेक्टर के साथ फोन पर अश्लील गाली-गलौज को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया में वायरल हाे रही आडियों में वह डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौज के साथ बातचीत कर रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर ने इसकी कलेक्टर और एसडीएम से की है।
विधायक ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को मछली पालन के लिए पट्टा वितरण के एक मामले में बातचीत के लिए कॉल किया था। जिसमें विधायक सिंह निर्धारित अविधि में पटटे की सुनवाई नहीं होने पर डिप्टी कलेक्टर सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी नहीं किया है। लेकिन विधायक उनकी एक भी न सुनते हुए मां की गाली बक रहे हैं। विधायक बृहस्पति सिंह ने कॉल किया था। तब डिप्टी कलेक्टर रजक दफ्तर से लौटने के बाद उपचार कराने फीजियोथेरेपी सेंटर पहुंचे थे।
इधर विधायक ने कहा
आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने इसे साजिश बताया है और आडियो को फर्जी करार दिया है। मीडिया से बातचीत में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि जो आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वो नहीं है। उस आडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन विरोध उन्हें फंसाने के लिए इस तरह से वायरल कर रहे हैं। विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को भी उसी साजिश का हिस्सा करार दिया है।