HomeUncategorizedविधायक ने महामत्युंजय मंत्र का जाप कर मांगा भिलाई वासियों के लिए...

विधायक ने महामत्युंजय मंत्र का जाप कर मांगा भिलाई वासियों के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद

भिलाई @news-36. सावन सोमवार के पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड 28 राजीव नगर के शिवायल पहुंचे। भगवान भोलेनाथ की आराधना की और भिलाईवासियों के सुखशांति-समृद्ध और सब के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही विधायक देवेंद्र यादव वार्ड 28 राजीव नगर में जय बाबा बैजनाथ रामायण मंडली के सभी सदस्यों से मिले। यहां रामायण मंडली द्वारा सावन सोमवार के अवसर पर अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया गया । जहां विधायक देवेंद्र यादव ने मंडली के साथ मिलकर हरिकीर्तन किया। जहां उनके साथ वार्ड पार्षद तुलसी पटेल भी पूजा व कीर्तन में शामिल हुई।

सुबह विधायक देवेंद्र यादव शिवालय पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर दूध-दही जल चढ़ाया। पूरे विधि विधान के साथ शिवआराधना किया गया। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाम कर भिलाईवासियों को कोरोना महामारी से बचाने, सब को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इसके बाद सभी रामायण मंडली के सदस्यों से मिले। उनका हालचाल जाना। इसके बाद हरिकीर्तन शुरू किया गया। करीब 1 घंटे तक मंदिर परिसर में हरिकीर्तन किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने मास्क लगाकर रखे थे औैर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!