विधायक देवेंन्द्र ने डोनेट किया प्लाज्मा

1942
Advertisement only

भिलाई@ news-36. विधायक देवेंन्द्र यादव ने बालाजी ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा डोनेट करने के बाद विधायक ने मीडिया से कहा इस कठिन दौर में युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। आज जिस प्रकार से देशभर में भयावह स्थिति निर्मित हुई है, उसकी अपेक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश ने खुद को बहुत बेहतर ढंग से सम्हाला है। जिसमें शासन प्रशासन की महती भूमिका के साथ ही युवाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, वे सभी बधाई के पात्र हैं। प्लाज्मा एक्सप्रेस मुहिम से प्रदेशभर से युवा जुड़ रहे हैं, सामने आ रहे हैं और डोनर से मरीज को आपस में जोड़ रहे हैं। जिसमें प्रदेशभर के मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराए जाने का काम चल रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले माह देवेंन्द्र यादव कोरोना की चपेट में आये थे,जिसके बाद विशेषज्ञों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया।विधायक प्लाज्मा एक्सप्रेस मुहिम चला रहे हैं। इस अभियान में शामिल प्लाज्मा एक्सप्रेस वाहन डोनर को घर तक लेने पहुंचती है, वहीं जरूरतमंद पेशेंट तक प्लाज्मा पहुंचाने का काम करती है। देवेंन्द्र यादव की इस मुहिम में प्रदेशभर से सैकड़ो युवाओं को आपस में जोड़ा जिससे मरीज के परिजनों को प्लाज्मा ढूढने किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा।

बड़ी जिम्मेदारी
यदि आपकी उम्र 18से 60 वर्ष के बीच है तो विशेषज्ञ की सलाह लेकर प्लाज्मा जरूर डोनेट करें, आस पास अन्य लोगों को भी प्रेरित करें जिससे किसी अन्य कोविड मरीज को भी कोरोना से लड़ने सहायता मिल सके।

Previous articleTauktae cyclone : ताउते चक्रवात ने गोवा में मचायी तबाही, कर्नाटक में एक की मौत
Next articleJEE Main Exam Update : मई में नहीं होगा जेईई मेन की परीक्षा