भिलाई @ News-36.कोरोना को मात देने के बाद रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव विधायक सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना वारियर्स चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वॉय एवं कर्मचारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि, विषम परिस्थितियों में आप लोगों की संयम, संकल्प और सेवा की जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है। आप लोग अपनों की परवाह किए बगैर मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे हैं। जिससे हमारे भाई, बहन, साथी कोरोना को मात दे रहे हैं और स्वस्थ्य होकर लौट रहे हैं। विधायक ने चिकित्सकों से पूछा कि बेड, दवाई या आक्सीजन किसी की भी कमी महसूस हो तो वे तत्काल कलेक्टर, नोडल अधिकारी या मुझसे संपर्क करें। मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। देवेन्द्र ने कहा कि, सरकार, शासन-प्रशासन आपके साथ है। हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे और सबके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।

कोविड केयर सेंटर में बढ़ाया जाएगा आईसीयू वार्ड की संख्या
विधायक यादव ने केयर सेंटर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल कचांदुर का भी जायजा लिया। जहां वे डॉक्टरो और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर कोविड केयर सेंटर में आईसीयू वार्ड बनाने के विषय में चर्चा की। आईसीयू में वेंंटीलेटर के साथ नार्मल वार्ड में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने कहा।
सेंट्रल कमांड रूम से देखा वार्ड की व्यवस्था
विधायक देवेन्द्र ने कोविड केयर सेंटर के सेंट्रल कमांड रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वार्ड की साफ-सफाई और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। मरीजों से भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी ली और अधिकारियों को मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्यगत जानकारी देने के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर से एनाउंसमेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बता दें कि विधायक दूसरी बार कोविड पॉजिटिव होने पर एम्स में भर्ती हुए थे। ठीक होने के बाद १४ होम क्वारंटाइन पर रहे। इसके बाद ही आज घर से निकले।