Homeनिकायऑक्सीजन कंसन्टे्रटर मशीन के लिए विधायक देवेन्द्र ने निधि से दिए 5...

ऑक्सीजन कंसन्टे्रटर मशीन के लिए विधायक देवेन्द्र ने निधि से दिए 5 लाख

भिलाई @ News-36. जिला प्रशासन द्वारा संचालित कोविड केयर और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। इस दिशा में विधायक देवेंद्र यादव हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आज ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन खरीदने के लिए अपने निधि से 5 लाख रुपए की स्वीकृति दी। इस राशि से 10 नग आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन खरीदी जाएंगी। बता दें कि एक मशीन का दो मरीजों के काम आ सकते हैं। इस तरह से10 मशीन की खरीदने से 20 मरीजों को एक साथ लाभ मिलेगा।
विधायक देवेंद्र यादव ने कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को पत्र लिख कर कहा है कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र क्र.-65, भिलाई नगर के अंतर्गत कोविड-19 के रोकथाम हेतु कोविड केयर सेंटर (लाईवलीहुड आईसोलेशन सेंटर सेक्टर-6 भिलाई में बनाया गया है। जहां भर्ती मरीजों के लिए आक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराना अतिआवश्यक है। जिसके लिए विधायक निधि वर्ष 2021-22 से राशि 5 लाख रूपये की स्वीकृती विधायक देवेंद्र ने दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!