Homeराजनीतिविधायक देवेन्द्र को सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने मिली बड़ी...

विधायक देवेन्द्र को सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने पांच विधायकों को बनाया प्रवक्ता

भिलाई @ news-36.पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पांच विधायको को कांग्रेस संचार विभाग की ओर से प्रवक्ता बनाया गया है। जिसमें भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव का भी नाम शामिल है।

दरअसल, सरकार के ढाई साल पूर्ण होने के साथ ही कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने इस बार सरकार के विधायकों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर विधायक देवेंन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ढाई वर्षों में ही कांग्रेस सरकार ने वह किया जो पिछले 15 सालों में न हो सका.
किसानों और आदिवासियों की छत्तीसगढ़ की धरती में उनकी अस्मिता औऱ भूमिपुत्रों के अधिकारों को पुनस्र्थापित करने का काम भूपेश सरकार ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार हर उस पहलू पर कार्य कर रही है जिसकी छत्तीसगढ़ के आने वाले भविष्य को आवश्यकता है।
जताया आभार, जनकल्याणकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ
प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुझे संचार विभाग सरकार की ओर से प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर विधायक यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,अध्यक्ष मोहन मरकाम , संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला और समस्त पार्टी के वरिष्ठ नेताओ का आभार जताते हुए कहा कि, कांग्रेस की नीति रीति को जनजन तक पहुंचाने और भूपेश बघेल के सरकार के जन सरोकार से जुड़े फैसलों, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा.

इन्हें बनाया प्रवक्ता
महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कसडोल विधायक शकुंतला साहू को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने प्रवक्ता नियुक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!