Homeधर्म-समाजविधायक देवेंद्र ने शुरू की प्लाज्मा एक्सप्रेस, आइए जान बचाने में करें...

विधायक देवेंद्र ने शुरू की प्लाज्मा एक्सप्रेस, आइए जान बचाने में करें मदद

भिलाई @ news-36.भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा ब्लड डोनेट कैम्पेन का विस्तार किया है। ताकि कोरोना से जूझ रहे लोगों की जान बचाया जा सके। आज विधायक श्री यादव ने सेक्टर-5 स्थित निवास स्थान पर हरी झंडी दिखाकर से प्लाज्मा एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया।
प्लॉल्मा डोनेट करने वालों को कॉल करने पर प्लाज्मा एक्सप्रेस डोनेट करने वाले को घर तक लेने जाएगा और डोनेट करने के बाद सुरक्षित सम्मान सहित घर वापस पहुंचाएगा।विधायक श्री यादव ने कहा कि कोरोना से जंग लंबी चलेगी। कोरोना से जितने के लिए हम सब को मिल कर लडऩा होगा और जरूरतमदों की मदद करनी होगी। कोविड मरीजों के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता है प्लाज्मा ब्लड की। इसलिए हमने प्लाज्मा ब्लड डोनेशन कैम्पेन शुरू किया है। बहुत सी संस्थाए इस सेवा कार्य में जुटी है और कई हमारे युवा साथी भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर अपना फर्ज निभा रहे है। कैम्पेन के साथ युवा साथी आगे आएऔर प्लाज्मा ब्लड डोनेट करे।
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
विधायक श्री यादव ने मोबाइल 9009166655 जारी किया है। जिस किसी को प्लाज्मा की आवश्यकता हो या कोई दान करना चाहता है तो वे इस नंबर पर कॉल कर सकते है। एक फोन पर उन्हें मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!