Homeलाइफ स्टाइलInternational yoga day : मुख्यमंत्री से इंस्पायर हुए थे विधायक देवेंन्द्र, अब...

International yoga day : मुख्यमंत्री से इंस्पायर हुए थे विधायक देवेंन्द्र, अब खुद भी बकासन करके दिखाया

भिलाई @news-36.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रातः समय योग से सबसे कठिनतम आसन बकासन करते दिखाई पड़ रहे हैं भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव।इस वीडियो को ट्विटर फेसबुक में शेयर करते हुए उन्होंने लिखा Inspired by Our Chief Minister Bhupesh Baghel ji. इसे लेकर उनका कहना है कि पिछले योगा दिवस पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को शीर्षासन जैसा कठिन आसन करते देखा था, जिसके बाद उनसे इंस्पायर हो उन्होंने भी अभ्यास आरम्भ किया और अब बकासन जैसे आसन भी करने लगे हैं।

विधायक ने कहा योग केवल शारीरिक नहीं मानसिक रुप से भी स्वस्थ करता है। आज के समय में लोगों में तनावपूर्ण स्थितियां चिंताजनक है इसका घर बैठे हल अगर कोई है तो वो योगासन है। जिससे आप अपने तन मन दोनों ही स्वस्थ रख सकते हैं।विधायक देवेंन्द्र शुरुआत से ही फिटनेस को लेकर आगे रहे हैं। लगातार वे युवाओं के साथ, अधिकारियों के साथ मनोबल बढ़ाने प्रातःकाल दौड़ में शामिल होते आये है, जिसके चलते अब प्रदेशभर के मैराथन दौड़ में उन्हें आमंत्रित किया जाने लगा है। कुछ माह पहले ही नारायणपुर में हुए पीस मैराथन में विधायक देवेंन्द्र दौड़े थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!