भिलाई @ news-36. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालाजी नगर खुर्सीपार के छात्राओं को विधायक देवेन्द्र यादव ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत प्रदान किया। समर कैंप में बच्चों के प्रदर्शन का वीडियो के माध्यम से अवलोकन भी किया। क्राफ्ट वर्क को लेकर हर्ष जताया बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।
वहीं प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण और ग्रीष्मावकाश में शिक्षक-शिक्षिकाएं ऑनलाइन समर कैंप के माध्यम से बच्चों को क्राफ्ट डिजाइन, पेटिंग्स के लिए प्रेरित किया है। ताकि छात्र-छात्राओं और बच्चों का मन पढ़ाई के प्रति लगा रहे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री डी कामराजू, अरुण राय, एल्डरमैन बी नागमणि एल्डरमैन, रामा राव, हीरालाल, बब्बू ,शंकरराव, जग्गाराव, श्रवण, एस. टी नारायण, शिक्षक गोविंद सिंह नागवंशी, खुशबू खान ,एच. श्रीदेवी, सारिका टोपरे ,प्रेमलता सिंह, दीपा घोष, मिली तिवारी, प्रियंका पांडे, ममता शर्मा, राघवेंद्र सिंह, प्रवेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे।