HomeEntertainmentCrimeमॉडल और अभिनेत्रियों ने राज कुंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए

मॉडल और अभिनेत्रियों ने राज कुंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए

न्यूज डेस्क @ News-36. अश्लील फि ल्म बनाने के और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में फं से राज कुंद्रा की मुसीबते बढ़ती जा रही है। मॉडल से लेकर अभिनेत्रियों ने राज कुंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वहीं हर किसी की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक मशहूर यूट्यूबर ने ये दावा किया कि राज कुंद्रा ने उन्हें भी एप हॉटशॉट्स के वीडियो में काम करने के लिए कहा था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि नई महिला कलाकार वेबसीरीज या शार्ट फिल्म में अच्छा ब्रेक पाने के चक्कर में इस रैकेट में फंस गई थी। राज की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री व मॉडल सागरिका सोना सुमन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें भी ऑडिशन के नाम पर अश्लील ऑडिशन का ऑफ र मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। वहीं, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडेय पुलिस में अपना बयान पहले ही दर्ज करा चुकी हैं। मिलिंद भारंबे ने बताया कि इस रैकेट में फंसी कुछ लड़कियां पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास आई थी, जिससे यह मामला दर्ज हुआ था। इसमें कुछ निर्माता भी हैं, जो इस अश्लील फि ल्म के कारोबार में शामिल थे।


प से मोटी कमाई का खुलासा
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद व्हाट्सएप चैट सामने आया है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि राज ने पोर्न फि ल्म के कारोबार में मोटी रकम कमाई है। चैट के अनुसार, कुंद्रा एप लाइव शो के माध्यम से रोजाना 1.85 लाख रुपये और फिल्मों के जरिये रोजाना 4.53 लाख रुपये कमा रहा था, लेकिन उसके जाल में फ ंसने वाली महिला कलाकारों को मात्र 8 से 10 हजार रुपये ही मिलता था।


23 जुलाई तक हिरासत में
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहले वियानी कंपनी के इंडिया हेड उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर राज कुंद्रा को सोमवार गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

आईपीएल सट्टेबाजी से लेकर बिटकॉइन तक विवादों में रहा कुंद्रा
राज कुंद्रा आईपीएल सट्टेबाजी से लेकर बिटकॉइन आदि मामले में विवादों में रहा है, मगर इस बार उस पर शिकंजा कस गया है। अश्लील फि ल्म को लेकर सबसे पहले साइबर क्राइम में मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद मलाड के मालवणी में दो मामले दर्ज हुए और फि र पुणे के लोनावाला में भी एक एफ आईआर दर्ज हुई है।

मुंबई में शूटिंग, हॉटशाट्स एप पर होता था प्रसारण
राज कुंद्रा की विआन गेमिंग प्रा.लि. कंपनी का लंदन की कैनरिन नामक कंपनी से टाईअप है। कैनरिन कंपनी राज कुंद्रा के जीजा की है। इस कंपनी का हॉटशॉट्स एप भी है जिसे गूगल और एपल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता था। हालांकि, पोर्न फि ल्म का प्रसारण होने के कारण साल 2020 में गूगल और एपल कंपनी ने हॉटशॉट एप को हटा दिया था। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग एप थे, जिस पर इसकी सामग्री बेची जाती थी।

शिल्पा की मुश्किलें बढ़ीं
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ती हुइ्र्र नजर आ रही है। मंगलवार को अपने टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-4 की शूटिंग पर नहीं पहुंचीं। सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग के लिए शिल्पा शेट्टी को दिन की शिफ्ट में पहुंचना था और उनका कई घंटे तक सेट पर लोगों ने इंतजार किया। मुंबई पुलिस के सूत्र बताते हैं कि राज कुंद्रा की कारोबारी भागीदार होने के चलते शिल्पा शेट्टी से भी इस मामले में जल्द पूछताछ होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!