दुर्ग @news-36.
बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी नवीन सिंह शेखावत उर्फ मोनू ,25 वर्ष ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने अब तक दो दर्जन अधिक बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर अपना शिकार बना चुका है। उनसे लाखों रुपए की ठगी भी की है।
महंगी कार में घूमता था आरोपी
उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि आरोपी नवीन शेखावत युवाओं को अपनी जाल में फंसाने के लिए महंगी आडी कार में घूम घूम कर बेरोजगार युवकों से संपर्क बनाता था। फिर उनसे सरकारी नौकरी लगाने के लिए शासन प्रशासन में अच्छी पकड़ और पहचान होने का झांसा देकर विश्वास हासिल करता था। इसके वह पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग में नौकरी लगाने के एवज में दो से ढाई लाख रुपए लेता था। इस तरह से आरोपी ने अब तक 32 युवाओं से करीब 72 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर चुका है।
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड अंतर्गत ग्राम ठेंगाभाठ निवासी टीकम साहू ने थाना में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने परिचित के नवीन सिंह राजपूत उर्फ मोनू और उसके भाई विकास उर्फ सोनू राजपूत दोनों उनसे संपर्क किया था। उनके नाती पुरुषोत्तम साहू को वन आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए एवं राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंगदई की रहने वाली बेटी नातिन चित्रलेखा साहू को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए सहित कुल चार लाख रुपए 4 अक्टूबर 2020 को उतई के आगे पताेरा रोड पर देना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर थाना में अपराध पंजीबद्ध खोजबीन शुरू की गई। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी सालासार ग्रीन सिटी सरोना रायपुर में किराए के मकान में रह रहा है।पुलिस ने 17अगस्त को घेराबंदी कर आरोपी नवीन सिंह शेखावत पिता नरेन्द्र संह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी कॉलोनी के एमआईजी 2-66/ ए बिजली ऑफिस के सामने रहता है।
आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
उतई पुलिस ने आरोपी नवीन शेखावत के पास से ठगी के पैसे से खरीदे गए हार्ले डेविडसन कंपनी की महंगी बाइक और ऑडी कार जब्त किया है। जब्त वाहनों की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस की टीम में भूपेन्द्र ओगरे, चंद्रशेखर सोनी, नारायण ठाकुर, राजकुमार, महेश देवांगन, योगेश चंद्राकर, कौशलेन्द्र बधेल और आकाश तिवारी शामिल थें 7