मां ने ममता को किया कलंकित,बेटी समेत नाबालिगों को गंदा कार्य के लिए भेज दिया था बिहार

2909
Advertisement only

दुर्ग @ News-36. एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छावनी की रहने वाली महिला ने चंद रुपयों की लालच में अपनी बेटी समेत नाबालिगों से बिहार भेजकर गंदा काम करवाने का खुलासा हुआ है।

सौदा कर बिहार भेजने का आरोप
नाबालिग लड़की का सौदा कर बिहार भेजने के आरोप में छावनी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिनो पूर्व बाल कल्याण समिति पटना बिहार से छावनी क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौंपा गया था। जहां जांच पर दोनों लड़कियों ने बताया कि आरोपित महिला के द्वारा जान-बूझकर नाबालिग लड़कियों को पटना बिहार के विपिन बिहारी गिरी नामक व्यक्ति को सौप दिया था। जो कि डांस आर्केस्ट्रा पार्टी के नाम पर गलत कार्य करता था।

आरोपी बिहार का
पुलिस के अनुसार एक लड़की इस आरोपित महिला की बेटी है। विपिन बिहारी गिरी नामक व्यक्ति ने बिहार में बच्ची के साथ अनाचार किया। जिसकी रिपोर्ट नौबतपुर थाना बिहार में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उसे गिर$फ्तार कर जेल भेज दिया है। पटना बिहार के बाल कल्याण समिति ने दोनो लड़कियों को अपने अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौपा था। संबंधित मामले में आरोपित महिला के अलावा विपिन बिहारी गिरि को आरोपी बनाया गया है। वहीं आरोपित महिला ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से विपिन बिहारी गिरि के आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए बिहार जाती थी। धंधे में विपिन बिहारी गिरी का पूरा सहयोग करती थी ।


देह व्यापार का धंघा
छत्तीसगढ़ के वीवीआईपी जिला कहे जाने वाले दुर्ग जिला में भी देह व्यापार का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। कुछ दिन पहले ही पाश कॉलोनी नेहरू नगर के होटल में दबिश देकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। युवती समेत दलाल को गिरफ्तार किया था।

Previous articleBig News : कोविड शील्ड के 21 हजार डोज आए, कल इन सेंटर्स में लगेंगे टीके
Next articleड्राई फ्रुट्स की दुकान में छापा मारकर फंस गया खाद्य एवं औषधि विभाग, उगलते बन रहा न निगलते