भिलाई @ News-36.सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर फरीद नगर में पौधे रोपे और छात्र-छात्राओं के साथ कार्यकर्ताओं को पौघे से वृक्ष बनाने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। वहीं सांसद बघेल ने कहा कि आज से पौध रोपण महाअभियान की शुभारंभ हो गया है। 6 जुलाई तक शहर के विभिन्न स्थानों पर 45 हजार पौधे रोपे जाएंगे।
स्कूल परिसर में बांटे मास्क
वहीं वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन ने शासकीय स्कूल कुरुद में छात्र-छात्राओं से पौधरोपण के महत्च को लेकर सवाल पूछे। जिसका छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ही सुंदर तरीके से जवाब दिया। सभी को अपने घर के आसपास पौधे लगाने की बात कही। अतिथियों के साथ पौधे रोपे। प्राचार्य एवी मिसर, भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, प्रवीण पांडे, शारदा गुप्ता नीशु पांडे, मदन सेन, मयंक गुप्ता, राजेश सिंह, पूर्व पार्षद महेश वर्मा, कंवल साहू करमजीत सिंह, हंसराज पटेल, अखिलेश सनी, पूर्व पार्षद दीपक रवाना, नासिर हुसैन जयप्रकाश घनघोरकर, अर्जुन साहू, आकाश सिंह, रंजीत सिंह, पूर्व पार्षद राजेश प्रधान उमेश तिवारी, परमजीत सिंह, अजय सिंह, चैन सिंह, यादव खिलावन, वर्मा शिवाजी, राम देवांगन, अजय साह,ू रामविलास साहू, भागवत देशमुख, गोकुल पटेल, सुरेंद्र सुनहले कैलाश चतुर्वेदी, अश्वनी देवांगन, राजू संग्राम सिंह, राजकुमार साहू , संजीव सक्सेना अल्ताफ अली, रेनू सिंह , संध्या मिश्रा, के रमेश, बीएल साहू्र, दिव्या अग्रवाल, खुमान सिंह वर्मा, राजेंद्र कुमार मरकाम, विद्यासागर ने पौधे रोपे।