एमएसएमई उद्योग संघ ने ईडी वक्र्स से की मुलाकात, रखी ये मांग

1690
Advertisement only

भिलाई @ news-36. एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीएसपी के नवागंतुक ईडी वक्र्स अंजनी कुमार से मुलाकात की. एमएसएमई एंसीलरी के उन्नयन से जुड़े मांगों से अवगत कराया. साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने उम्मीद भी जताया कि आपके सहयोग से एमएसएमई उद्योग को कोई तकलीफ नहीं होगी.

मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने कहा कि, भिलाई प्लांट के प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए सहयोगी एमएसएमई उद्योग के साथियों की बहुत जरूरत है. हम सबको मिलकर प्लांट के प्रोडक्शन के साथ-साथ प्राफिबिलिटी भी बढ़ानी है. जिसके लिए हम संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि यहां के उद्योगों से लेकर प्लांट के भीतर हमारे साथ जो टीम काम कर रही है.जो उच्च अधिकारी हैं सभी काफ ी अच्छे हैं. यहां एक अच्छा वातावरण है. उन्हें काम करने का अच्छा अवसर मिला है. आप लोगों के सहयोग से काम किया जाएगा. जहां तक एमएसएमई एंसीलरी के उन्नयन को लेकर, प्रबंधन यह कभी नहीं चाहेगा कि हमारे जो सहयोगी हैं। जो 24 घंटे स्पेयर पार्टस से हमारी मदद करते हैं वह तकलीफ में रहें. उन्होंने आश्वस्त किया कि आप लोगों को कोई तकलीफ नहीं होगी.
संघ के पदाधिकारियों से परिचय

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष झा ने एमएसएमई के नवगठित एंसीलरी विंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना, महासचिव चरणजीत सिंह खुराना एवं उपाध्यक्षद्वय व्यास शुक्ला व आशुतोष तिवारी का ईडी से परिचय भी करवाया. वहीं मुलाकात के लिए समय देने के लिए अरविंदर सिंह खुराना ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

लिंक को अपने दोस्तों को वाट्स ऐप गु्रप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करें। अन्य खबरों के लिए वेब साइट www.news-36.com के कमेंट बाक्स पर अपना नाम मोबाइल और ई-मेल नंबर दर्ज कर या फिर फेसबुक और ट्विटर पेज news-36. को लाइक कर हमसे सीधे जुड़ सकते हैं। सुझाव और जानकारी भी शेयर कर सकते हैं।

Previous articleसरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं इसलिए डिबेट में मात खा रहे हैं कांग्रेस के प्रवक्ता, पढि़ए इस तरह की बातें कहां पर हुई और प्रवक्ताओं को किसने दिया गुरुमंत्र…
Next articleमहंगाई के विरोध में जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में सड़क पर उतरे कांग्रेसी