Homeदेशनक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को किया आग के...

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को किया आग के हवाले

महाराष्ट्र. गढ़चिरौली जिले में नक्सलियो ने एक बार फिर विकास कार्य को बाधित करने का प्रयास किया है। हथियार से लैस नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इससे निर्माणी एजेंसी को बड़ा नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना बीती रात की है। इस घटना में एक बैकहो लोडर,ट्रैक्टर, और मिक्सर मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। घटना छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र गढ़ चिरौली विकासखंड अंतर्गत हेडरी थाना क्षेत्र के आलेंगा इलाके का बताया जा रहा है।

 

जहां पुरसलगोंडी-अलेंगा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है।  गुरुवार की रात में क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र नक्सली एकत्रित हुए थे। इसी दौरान ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।इससे पहले, सोमवार की रात को भी संदिग्ध नक्सलियों ने जिले में बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में शामिल एक मिक्सर मशीन वाहन को जला दिया था। दो दिन आगजनी की दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ेंसीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा को भेजा 1 करोड़ हर्जाने का नोटिस

नवीन कृषि अनुसंधानों एवं प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप शुरू करें कृषि छात्र : डॉ. चंदेल

जिला अस्पताल को संवारने एनएसपीसीएल ने कलेक्टर को सौंपा 1.75 करोड़ का चेक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!