NEET RESULT 2022: एनटीए ने जारी किए फाइनल नतीजे,तनिष्का टॉपर

1009
national
sym.pic
Advertisement only
  • 9,93,069 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
  • NEET Exam में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -NEET.nta.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
  • कट-ऑफ भी चेक कर सकते हैं

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) ने 7 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 के परिणाम घोषित कर किए है। परिणाम के साथ, एनटीए ने बुधवार को अंतिम उत्तर पुस्तिक भी जारी किया था। आज आज फाइनल आंसर के अनुसार नतीजे घोषित कर दिए हैं।

18.72 लाख उम्मीदवारों ने कराया था पंजीयन
इस साल कुल 18,72,343 लाख उम्मीदवारों ने NEET UG के लिए पंजीकरण कराया था।  17 जुलाई को देश के 497 शहरों के 3,570 केंद्र और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा हुई थी।जहां पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 17,64,571(95 प्रतिशत) उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 9,93,069 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

राजस्थान की तनिष्का टॉपर

राजस्थान की तनिष्का टॉपर हैं। ऑल इंडिया टॉपर तनिष्का ने जेईई मेन में 99.50 पर्सेंटाइल हासिल किया है। बता दें कि एनटीए ने मूल्यांकन प्रक्रिया को सुरक्षित और गोपनीय रखने के लिए एनईईटी में उपस्थित सभी उम्मीदवारों की ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं को फर्जी रोल नंबर देने की प्रक्रिया शुरू की है। यह उपाय सुनिश्चित करता है कि परीक्षक किसी उम्मीदवार के प्रति पक्षपाती नहीं है क्योंकि वह परीक्षार्थी के रोल नंबर की पहचान करने में असमर्थ है। हालांकि, एनईईटी-यूजी का मूल्यांकन एक सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है और मानवीय हस्तक्षेप केवल तब होता है जब उत्तर पुस्तिकाओं को भौतिक रूप से ले जाया जाता है या मूल्यांकन के लिए कंप्यूटर में फीड किया जाता है।

अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने वालों की संख्या सबसे अधिक है।  अंग्रेजी भाषा में 14,76,024 ने परीक्षा दी थी। इसके बाद हिंदी 2,58,827 और गुजराती तीसरी सबसे पसंदीदा भाषा बनी है। गुजराती में 49,638 ने परीक्षा दी है। उम्मीदवार w.w.w.neet.nta.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे।

Previous articleछात्रहित में बड़ा फैसला:SC एवं OBC EWS वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 4 नए प्रयास आवासीय विद्यालय
Next article प्रधानमंत्री मोदी सेंट्रल विस्टा का लोकार्पण करने पहुंचे, आज से राजपथ कहलाएगा कर्तव्य पथ