नई दिल्ली @ news-36.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा करने का समय प्रति वाहन 10 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए। प्राधिकरण ने टोल प्लाजा पर वाहनों के सुगम और तेज आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए टोल प्लाजा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सबसे व्यस्त समय (पीक आवर्स) के दौरान सर्विस टाइम प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने कहा गया है।
आदेश के अनुसार टोल प्लाजा पर वाहनों को 100 मीटर से ज्यादा लंबी कतार में लगने से रोककर यातायात की निर्बाध आवाजाही की व्यवस्था करना होगा। हालांकि, प्राधिकरण का यह भी कहना है कि, 100 फीसद वाहनों में फॉस्टैग अनिवार्य होने के बाद अधिकांश टोल प्लाजा पर कोई वेटिंग टाइम नहीं है, फिर भी अगर किसी वजह से इंतजार करने वाले वाहनों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा होती है तो वाहनों को बगैर टोल का भुगतान किए गुजरने की छूट दी जाएंगी।जब तक वाहनों की लाइन टोल बूथ से 100 मीटर के दायरे में नहीं आ जाती है। इसके लिए प्रत्येक टोल लेन में टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन खींची जाएगी।