रायपुर @ News-36. बारिश का सीजन शुरू हो गई, लेकिन अब तक प्रदेश के कई धान खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव नहीं हो पाया है। धान खरीदी केन्द्र में रखा हुआ है। शासन ने निविदा के माध्यम से धान की बिक्री कर मिलर्स को धान का उठाव करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद मिलर्स लापरवाही बरत रहे हैं।
मामला खुडिय़ा स्थित धान खरीदी केन्द्र का
नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम खुडिया स्थित धान उपार्जन केंद्र पहुंचे। जहां उन्होने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से उपार्जित धान की सुरक्षित रखरखाव, भण्डारण, ड्रेनेज, केप कव्हर, धान उठाव की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप धान का उठाव नही होने पर नराजगी जताई। उठाव के लिए श्रमिकों (हमाल) और तेजी से धान का परिवहन करने के लिए वाहनों केंद्र प्रभारी और सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं उत्तर कुमार कौशिक को निर्देश दिए।
नेचर पार्क का किया निराीक्षण
कलेक्टर ने राजीव गांधी जलाशय के तलहटी पर स्थापित नेचर पार्क का निरीक्षण भी किया। पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी चाौरामनी सिंह को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम गोड़ खाम्ही में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जल जीवन मिशन के तहत निर्मित रार्निंग वाटर के तहत स्थापित नल को चालू कर गुणवत्ता परीक्षण किया।