HomeUncategorizedआईसीएमआर की वेब साइट पर जानकारी दर्ज नहीं करने वाले सात लैब...

आईसीएमआर की वेब साइट पर जानकारी दर्ज नहीं करने वाले सात लैब संचालकों को नोटिस, विभाग ने 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब

रायपुर @ News-36. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के बाद समय-सीमा में आई.सी.एम.आर. की वेब साइट पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं करने वाले सात प्रयोगशाला संचालकों को नोटिस जारी किया है। इनमें राजधानी रायपुर के छह और भिलाई का एक लैब शामिल है।
विभाग ने इन लैबों के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ पब्लिक एक्ट, 1949 तथा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन, 2020 के अंतर्गत अनुमति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर के मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर, पैथकाइंड डायग्नोस्टिक, एसआरएल लैब, लाइफ वर्थ डायग्नोस्टिक, एएम पैथलैब, रिवारा लैब और भिलाई के श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है।
लापरवाही: 48 घंटों बाद एंट्री नहीं
इन लैबों के नाम से जारी नोटिस में यह कहा गया है कि, कोविड-19 सैंपल की जांच के 48 घंटों के बाद भी आई.सी.एम.आर. वेब साइट पोर्टल में डॉटा एंट्री नहीं की जा रही है। इसके कारण समय पर मरीजों की कॉन्टेक्ट-ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है, जिससे समुदाय में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। जानकारी उपलब्ध नहीं होने से अस्पताल में भर्ती एवं उपचार प्रक्रिया सुचारु रुप से नहीं हो पाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!