HomeEntertainmentCrimeफाइनेंसर पीड़ित संघ के पदाधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

फाइनेंसर पीड़ित संघ के पदाधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

दुर्ग @ news-36. फाइनेंसर पीड़ित संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी आज नए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के संयोजक अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संघ के सदस्य आर पी मिश्रा को बार-बार परिवहन विभाग द्वारा नोटिस देकर जबरन वाहन के नामांतरण के लिए परेशान किया जा रहा था। जबकि फाइनेंस करवाने के बाद वर्षों किस्त भी काट लिए जाने के बावजूद अब तक आर पी मिश्रा को उनका वाहन नहीं मिला।

चोलामंडलम कंपनी ने उक्त वाहन को फर्जी तरीकों से बेच दिया है। इसी प्रकार चोलामंडलम कंपनी के लोगों पर आरोप लगाते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राघवेंद्र प्रसाद पाठक को एक चोरी का वाहन चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा गुमराह करके बेंच दिया गया। परिवहन विभाग भी उस वाहन के संपूर्ण कागजात दिलवा पाने में असमर्थ हो चुका है। ऐसे में चोलामंडलम कंपनी के लोग जबरन दबाव डालकर किस्तों की मांग कर रहे हैं और गाड़ी छीन ले जाकर बेचने और नामांतरण की धमकी दे रहे हैं।

,त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में मिलीभगत करके गलत तौर तरीकों से चोलामंडलम कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को प्रश्रय दे रहे हैं। त्रिपाठी ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर आपराधिक मामला भी परिवहन विभाग के अधिकारियों पर बनाया जा सकता है। ऐसे ही अलग-अलग मामलों पर चर्चा करने आज संघ के पदाधिकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पहुंचे थे।

पदाधिकारियों ने बताया है कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें चोलामंडलम कंपनी अवैध तौर तरीकों से लोगों को परेशान कर रही है। इसलिए अधिकांश मामलों में अपराधिक मामले न्यायालयों में याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है। प्रतिनिधिमंडल में संतोष विश्वकर्मा, दीपक चनपुरिया, आर पी मिश्रा, रामचरण साहू,ओंकार ताम्रकार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!