Homeधर्म-समाजभवन की मांग पूरी होने पर रेड्डी समाज के पदाधिकारियों ने विधायक...

भवन की मांग पूरी होने पर रेड्डी समाज के पदाधिकारियों ने विधायक का किया सम्मान

भिलाई @ news-36. भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव ने आज खुर्सीपार वार्ड 35 केनाल रोड के बाजू में 7 लाख की लागत से निर्मित रेड्डी समाज के भवन का लोकार्पण किया। भवन के लिए समाज को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि, रेड्डी समाज के सामाजिक कार्यक्रम के लिए भवन की मांग रखी थी, जो आज पूरा हो गया। यह भवन निश्चित तौर पर समाज और आसपास के रहवासियों के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि, भिलाई की प्रगति और सामाजिक धार्मिक कार्यो में सभी समाज का विशेष योगदान है। उन्होंने रेड्डी समाज को नए भवन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
किया सम्मान
छत्तीसगढ़ रेड्डी समाज के अध्यक्ष डी कामराजु सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधायक देवेंन्द्र यादव को समाज की उन्नति में योगदान देने के लिए शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष व पूर्व एमआईसी सदस्य सुभद्रा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल एवं रेड्डी समाज के लोग विशेष रूप से शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!