Homeदेशआन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद, वैक्सीनेशन के लिए घर बैठे मोबाइल पर ऐसे...

आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन बंद, वैक्सीनेशन के लिए घर बैठे मोबाइल पर ऐसे करें Registration

भिलाई @ news-36. वैक्सीनेशन को चल रही ऑन स्पाट रजिस्टेशन बंद होने से परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्टे्रेशन नंबर के अनुसार अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवा सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्मार्ट फोन के गूगल क्रोम पर जाए और ओपन करें। www.cowin.gov.in/self registration टाइप कर इनटर करें। मोबाइल नंबर टाइप करें। वन टाइम पॉसवर्ड (OTP )जनरेट होने पर वीडी-एनएचपीएसएमस के नाम से Mobile पर 6 अंको का मैसेज आएगा। इसे बाक्स में टाइप करें। फिर फोटो आईडी पु्रफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, डा्रयविंग लाइसेंस में से किसी एक का चयन करें। आधार/पैन कार्ड का नंबर रजिस्टर्ड करें। फिर अपना नाम टाइप करें। नाम टाइप करते समय आईडी पु्रफ के अनुसार ही टाइप करें। लिंग के बाक्स में पुरुष/स्त्रीलिंग/ अदर का चयन करें। जन्म का वर्र्ष टाइप करेें। रजिस्टर्ड बटन पर क्लीक करें।
मैसेज को डिलीट नहींं करें
आपको फिर से मोबाइल नंबर पर रजिस्टे्रशन सक्सेस होने का मैसेज आएगा। रिफरेंस आईडी के साथ 14 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। जो आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। जिसे दिखाकर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

कोवैक्सीन का First Dose
शहर के वैक्सीनेशन सेंटर में कल से कोवैक्सीन का फस्र्ट और सेंकेंड डोज लगाया जाएगा। कोविड शील्ड का डोज की सप्लाई काम होने की वजह से रविवार को कोवैक्सीन का फस्र्ट एवं सेंकंड डोज लगाने का निर्णय लिया गया है।


शहर के वैक्सीनेशन सेंटर– Download now

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!