Homeनिकायमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर निगम की टीम जरूरतमंदों तक पहुंचा...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर निगम की टीम जरूरतमंदों तक पहुंचा रही राशन

रायपुर @ news-36.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रायपुर तथा बिलासपुर नगर नियमों के सभी वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान लाकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर संकटग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर मागदर्शन में टीम शहर के 70 वार्डो में 100-100 जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण किया जा रहा है। आज जोन 1 और जोन-७ के कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने वार्ड 15, ३७, ३८ के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शुभम की उपस्थिति में वार्ड के जरुरतमंद परिवारों को 100 राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया।

बिलापुर नगर-निगम के महापौर रामशरण यादव और कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने नेतृत्व में निगम की टीम लोगों के फोन नंबर के आधार पर जरूरतमंदों के घरों में राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके लिये नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने जोनवार टीम गठित की है। 

मदद के लिए इन नंबरों पर सकते है संपर्क
जोन-1 वार्ड- 1 से 4 और 13 व 14 के हितग्राही -8602736509
जोन -2 वार्ड 5 से 12 के हितग्राही-9981997734
जोन- 3 टाउनहाल के वार्ड-१५ से 25 के हितग्राही-8602736089
जोन- 4 व्यापार विहार के वार्ड-23 से 29 के हितग्राही- 8602735849
जोन – 5 के वार्ड- 30 से 37 तक के हितग्राही- 8602652694
जोन – 6 के वार्ड-38 से 46 और 69,70 के हितग्राही-8602736159
जोन -7 के वार्ड-47 से 58 तक के हितग्राही-7024108219
जोन-8 के वार्ड -59 से 68 तक के हितग्राही 8602652194 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!