रायपुर @ news-36.छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण निपटने को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। भाजपा के पूर्व विधायक देवजी पटेल के मुख्यमंत्री के पते पर 2500 रुपए का चेक भेजकर सरकार पर विफलता का आरोप लगाया था। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने पटेल को यह चेक को प्रधानमंत्री के पते पर भेजने की नसीहत दी है।
दरअसल में भाजपा नेता पटेल ने 10 दिन पहले 12 मई को सीएम को पत्र लिखकर कहा था कि अनियंत्रित कोविड-19 से वेटिंलेटर पर पड़ी राज्य सरकार की दु:खद मृत्यु हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए अपनी ओर से वे 2500 रुपया दे रहे हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टवीटर उनके पत्र और चेक को शेयर करते हुए कहा है कि आपने चेक गलत पते पर भेज दिया है।
देवजी पटेल का पत्र
मैं छत्तीसगढ़ का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपकी सरकार के निष्ठुर कानून को समाहित करते हुए कांग्रेस सरकार के अंतिम संस्कार के लिए 2500 रुपए का चेक सौंपने के लिए स्वयं आना चाहता था। परंतु मुख्यमंत्री तो नेता प्रतिपक्ष व विपक्षी दल के अध्यक्ष को मिलने का समय ही नहीं देते तो मुझ सामान्य नागरिक से कौन मिलेगा। इसलिए मैं चेक पत्र व्यवहार से भेज रहा हूं।
मुख्यमंत्री का जवाब
प्रिय देवजी भाई पटेल जी
आपकी सूचना गलत है। राज्य सरकार ने कोई कानून कोरोना के लिए नहीं बनाया। दूसरे राज्यों की तरह हमें भी आपदा प्रबंधन कानून के तहत केन्द्र सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं। आपने पत्र और धन राशि गलत पते पर भेजा है। इसे प्रधानमंत्री जी अथवा गृहमंत्री जी को भेंजे।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1395297751848472579?s=20