
भिलाई. महापौर नीरज पाल ने बुधवार को पौधे रोपकर “वन होम वन ट्री” अभियान की शुरुआत की और निगम मुख्यालय समेत सभी जोन कार्यालयों में स्टाल लगाकर लोगों को नि:शुल्क फलदार पौधे बांटे।

महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने लोगों को बादाम, आंवला, नीम, करंज, कदंब, कटहल, आम, पुत्रजीवा जैसे छायादार एवं फलदार पौधे प्रदान किए। पथ वृक्षारोपण के तहत कुरूद शासकीय स्कूल के सामने से सड़क के किनारे महापौर नीरज पाल, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी एकांश बंछोर, पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी नेहा साहू, महापौर परिषद के खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी आदित्य सिंह, वैशाली नगर जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या,पार्षद अभिषेक मिश्रा, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, सहायक अभियंता आर एस राजपूत और छात्र -छात्राओं ने पौधे लगाए।

यह भी पढ़ें: वन होम वन ट्री: महापौर ने उद्यान में पौधे रोपकर की अभियान की शुरुआत
महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1050 के पार
अपने घरों में जरूर लगाएं एक पौधा
महापौर नीरजपाल ने लोगों से अपने घर या आसपास कम से कम एक पौधा लगाने और बड़ा होने तक उचित देखभाल करने की अपील की। उन्होंने स्कूल में बच्चों को प्रधान कर अपने घरों में लगाने का आग्रह किया।
सभापति ने नेहरू नगर स्कूल में लगाया पौधा

निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने वन हाेम वन ट्री अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक स्कूल नेहरू नगर परिसर में पौधा लगाया। इस मौके पर स्कूल के प्रधान पाठक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, सहायक अभियंता आलोक पसीने और बच्चों ने भी पौधे लगाए। वहीं सभापति बच्चों से मुलाकात कर स्कूल परिसर की साफ सफाई और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: यूथ एवं खेल एवं सांस्कृतिक समिति ने सेक्टर-9 के फुटबाल ग्राउंड को पौधे रोपकर हराभरा बनाने का लिया संकल्प
शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर,विधायक देवेंद्र की पहल पर 8 को मेला
स्नेह यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा ‘जूता से मारो और दुशाला से पोछो’ ये कैसे चलेगा!