कोरबा @ news-36.com हाथियों के आतंक झेल रहे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक ही परेशानी में फंस गए। उन्हे अपनी जान बचाने के लिए पानी की टंकी का सहारा लेना पड़ गया। दरअसल 50 से अधिक हाथियों का अलग-अलग दल क्षेत्र में घूम रहे हैं। खेती बाड़ी समेत मकानाें को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बुधवार की रात को बाइक सवार को हाथी ने सड़क पर ही कुचलकर मार डाला था।
इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मोहित राम केरकेटटा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए गुरुवार की शाम को केंदई रेंज के ग्राम पंचायत लमना पहुंचे थे।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद शाम करीब 6 बजें विधायक लमना पंचायत के आश्रित वनांचल ग्राम हरमोड पर ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे कि अचानक हाथियों का झुंड गांव पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफर मच गई सभी इधर उधर भागने लगे तो विधायक और उनके सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ भाग कर पानी टंकी परिसर का सहारा लिया और टंकी में चढ़कर अपनी जान बचायी।