रायपुर @ news-36.तटीय गुजरात क्षेत्र में 17 मई और 18 मई को चक्रवात की चेतावनी की वजह रेलवे ने एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही कुछ गाडिय़ों की शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा।
ये गाडिय़ां रद्द
1 -09206 (हावड़ा- पोरबंदर) 15 मई,2021 को रद्द
2- 09094 (संतरागाछी पोरबंदर ) 16 मई,2021 को रद्द
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ी
1) 02974 (पुरी -गांधीधाम) 15 मई, 2021 को पुरी से चलने वाली गाड़ी अहमदाबाद में समाप्त कर दी जाएगी।