भिलाई @ News-36. बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम की मोबाइल टीम निरीक्षण कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है।
भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की टीम आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोग मास्क लगाए है या नहीं इसका भी जांच रहे है। टीम आज वैशालीनगर, स्मृतिनगर, सुपेला बाजार, नंदीनी रोड, नेहरू नगर, कोसानगर, राधिका नगर, अंडा चौक, शास्त्रीनगर सहित मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान खुला पाए जाने पर चार दुकानदारों से 5900 रूपए अर्थदंड वसूला गया। इसमें हुडको के ताज किराना स्टोर्स शामिल है। दुकान संचालक के खिलाफ सामान देने की शिकायत पर निगम का अमला पहुंचा और शिकायत सही पाए जाने पर 3000 हजार अर्थदंड वसूले। इसी प्रकार मॉडल टाउन में दूध का दुकान चलाने वाला व्यापारी दूध के आड़ में किराना व गुटका सिगरेट बेच रहा था। जिससे 2500, जोन 03 संतोषी पारा में एक व्यक्ति घर के सामने पसरा लगाकर सब्जी विक्रय कर रहा था। उनसे 200 रूपए तथा एक और दुकानदार से 200 रूपए अर्थदंड वसूलते हुए दोबारा ऐसा न करने की समझाईश दी गई।