बेमेतरा @ News-36.शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों 48 घंटे के अंदर उनकी पांच सूत्री मांगों का निराकरण नहीं होने खाद्यान्न वितरण बंद करने की चेतावनी दी है। आज समस्त विक्रेता संघ बेमेतरा के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की । कलेक्टर को पूर्व में सौंपे गए पांच सूत्री मांगों से संबंधित स्मरण पत्र सौंपकर कोरोना से मरने वाले सेल्समैन के परिवार के सदस्यों को तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करने और सभी दुकानदारों का 50 लाख तक का बीमा करवाने की मांग की।
संघ के जिलाध्यक्ष देवीलाल साहू का कहना है कि कलेक्टर को दुकानदार एवं तोलक का बीमा कराने सहित अन्य पांच मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसका निराकरण अब तक नहीं हुआ है। दुकानदार और तोलक शासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी में भी लोगों को खाद्यान वितरण कर रहे हैं। इससे संक्रमित कई दुकानदार संक्रमित हो चुके हैं। कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन से उनके परिवार को तत्काल आर्थिक सहायत राशि की मांग की गई थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। अब फिर से10 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में हमारे के लिए काम करना खतरे से कम नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से तोलक और दुकानदार का 50 लाख का बीमा कराने की मांग की है।
एसडीएम को सौंप देंगे चाबी
जिला संरक्षक संतोष महेश्वरी और उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा का कहना है कि अगर 48 घण्टे के अंदर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो संघ के सभी सदस्य दुकान में ताला लगाकर चाबी अनुविभागीय अधिकारी या जिला खाद्य अधिकारी को सौंप कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
ये पांच सूत्री मांग
कोरोना से मृत दुकानदारों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए।
विक्रेता एवं तोलक का 50 लाख रुपए का बीमा करवाया जाए।
कोरोना पॉजिटिव दुकानदार एवं तोलकों का शासकीय या निजी चिकित्सालयों में होने वाले इलाज का शासन वहन करें।
लंबित कमीशन का तत्काल भुगतान किया जाए।
खरीफ वर्ष 2020-21 में धान खरीदी में दिए गए बारदानों का तत्काल भुगतान किया जाए।