HomeEntertainmentCrimeबिना अनुमति के संचालित विश्वास दवाखाना के बड़ी कार्रवाई

बिना अनुमति के संचालित विश्वास दवाखाना के बड़ी कार्रवाई

दुर्ग @ news-36 जिला खादय एवं औषधि विभाग ने गाड़ाडीह के बाज़ार चौक स्थित बिस्वास दवाखाना को बंद करने की चेतावनी दी है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, नारायण लाल बंजारे, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उतई की टीम निरीक्षण किया। संयुक्त निरीक्षण दल ने जांच /निरीक्षण किया। क्लीनक की संचालिका अपूर्वा विश्वास के दवाखाने पर भारी मात्रा में एलोपैथिक औषधियां और सुसज्जित क्लीनिक मिला। जांच दल ने दवाखाने के संचालक से औषधि अनुज्ञप्ति तथा पंजीकृत चिकित्सक होने के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, परंतु संचालक ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
दवाखाने में भंडारित करीब दो दर्जन प्रकार की औषधियों की जब्ती बनाई गई।

जब्ती की सूचना सीजेएम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को दी। न्यायाधीश के आदेश पर औषिधयों को कस्टडी में लेने का निर्णय लिया गया है। साथ औषधियों के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जांच दाल ने संचालक को दवाखाना बंद कर भविष्य में प्रैक्टिस न करने के निर्देश दिए। दवाखाने के संचालक ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहा है। सामान्य रोगों के इलाज के साथ इंजेक्शन भी लगाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!