भिलाई @ news-36. थर्ड वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम प्रशासन ने चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज कचांदुर स्थित कोविड केयर सेंटर में चल रही तैयारी का आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जायजा लिया। जहां उन्होंने अधिकारियों को कोरोनासेनिपटने के लिए सभी मुक्कमल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।आयुक्त ने प्रत्येक वार्ड के ऑक्सीजन सप्लाई के पॉइंट को चेक करने के निर्देश दिए है। साथ ही नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से वार्ड के ऑक्सीजन की और बेहतर सप्लाई के लिए अतिरिक्त कंट्रोल पैनल लगाने के संबंध में अधिकारी एवं इंजीनियर से चर्चा की और आईसीयू बेड बढ़ाने कहा।
भिलाई निगम के प्रशासक एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर कचांदूर कोविड केयर सेंटर में आवश्यक तैयारियां रखी जा रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है। ऑक्सीजन निर्मित करने वाली मशीन पीएसए भी लगाई जा चुकी है, एक अतिरिक्त पीएसए भी आ चुकी है जिससे प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी, जो कि शीघ्र ही इंस्टॉल हो जाएगा, ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए अब यह प्लांट तैयार हो चुका है।पहले से लगे दो ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल के अतिरिक्त ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कंट्रोल पैनल लगाया जाएगा। जिससे 13000 एलपीएम ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। वर्तमान में लगे हुए ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल से कम एलपीएम ऑक्सीजन की सप्लाई हो पा रही रही थी, इसमें बढ़ोतरी हो जाएंगी।कोरोना काल में यह बातें निकलकर सामने आई थी कि कोरोना वायरस से ज्यादा तकलीफ सांस लेने में होती है जिससे पीड़ित मरीज को जोखिम अधिक होता है, इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
55 वेंटिलेटर है उपलब्ध
कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 612 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कचांदूर में उपलब्ध है, इसमें से 25 बेड आईसीयू के और 25 बेड एचडीयू के है। कोरोना के विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए 55 वेंटिलेटर की व्यवस्था रखी गई है। 100 के आसपास ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की हर परिस्थितियों से निपटने के लिए कचांदूर कोविड केयर सेंटर पूरी तरीके से तैयार है। आगामी समय में आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रकार की कमियों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में कचांदुर ने अपनी बेहतर सेवाएं दी है, अधिक से अधिक मरीज यहां से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, खिरौनद्र रवतिया, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम, कचांदूर के स्टॉफ सहित इंजीनियर एवं टेक्नीशियन मौजूद रहे।