नासिक @ News-36. कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्थित जाकिर हुसैन बलदिया अस्पताल में ऑक्सीन टैंक लीक हो गया है। हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 30 लोगों की हालत गंभीर है।जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 150 मरीज थे।
जानकारी के अनुसार टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 11 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, हादसे के वक्त अस्पताल में वेंटिलेटर पर कुल 50 मरीज थे। हादसे की जगह पर म्युनिसिपल कारपोरेशन और फ ायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे पर काबू पा लिया गया है।
आक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई प्रभावित होने से 22 मरीजों ने तोड़ा दम
RELATED ARTICLES